

स्याना। बुधवार को नगर के बीडीएम पब्लिक स्कूल में कक्षा छह से आठ, कक्षा नौ से 10 व कक्षा 11 से 12 के छात्रो के बीच अलग-अलग विषयों ‘सोशल मीडिया’, ‘धार्मिक चिन्ह स्कूल में होना चाहिए या नही’ व ‘बच्चों का कैरियर अभिवावक चुने या स्वयं बच्चे’ आदि पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्य शरद शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शरद शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग लाभकारी तो हैं लेकिन चुनौतियां भी कम नहीं है, ऐसे में सभी को अपनी जिम्मेदारियां निभानी होंगी। पक्ष में प्रतिभागियों ने तेजी से बदल रही मनोवृत्ति, सामाजिक दशा आदि को देखते हुए इस पर प्रतिबंध को देश हित में जरूरी बताया। कहा कि चाहे घर हो या स्कूल, आफिस या फिर अन्य कार्यक्रम लोग फेसबुक, व्हाटसएप, इंस्टाग्राम आदि पर फोटो डालते हैं। साथ ही हर छोटी से छोटी जानकारी भी शेयर करते हैं, यह उनके लिए ठीक नहीं होता है। इस तरह की गतिविधियों से बचने की जरूरत है। प्रतियोगिता में शिवांशी पांडे, दीतीका सिंह, आकाशी गुप्ता, शैंकी, फरियाल व ओजस त्यागी ने बाजी मारी। विजेताओं को स्कूल प्रधानाचार्य शरद शर्मा ने उपहार देकर सम्मानित किया। इस दौरान कमल सिंह, कीर्ति शर्मा, स्वाति सिंह, रोहताश कुमार व विनित कुमार आदि मौजूद रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर