बुगरासी। अलग-अलग मुकदमों में वांछित चल रहे दो वारंटियों को पुलिस ने हिरासत में चालान कर दिया है। चौकी इंचार्ज सुमित कुमार ने बताया कि गांव जलालपुर निवासी जीशान पुत्र मशरूर गैंगस्टर में वांछित चल रहा था। उसे हिरासत में चालान किया गया है। वहीं बनभौरा निवासी रिंकू पुत्र शिवचरण हत्या के एक केस में वांछित था। रिंकू को भी हिरासत में चालान कर दिया है।

Author: Ajay Garg
Sr. Correspondent