बुलंदशहर। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के लोक किसान इंटर कालेज ईलना के पास कार को बचाने के प्रयास में दो टैक्टरों की आमने सामने की भिड़ंत में गन्ने से लदी टैक्टर ट्राली गहरी खाई में जाकर पलट गई। जिसमें टैक्टर ट्राली सवार किसान की टैक्टर ट्राली के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई।जबकि कार सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव बहिखेडा निवासी ललित शर्मा उम्र 45 वर्ष शुक्रवार की रात करीब दस बजे टैक्टर ट्राली में गन्ना भरकर अनामिका शुगर मिल पर गन्ना डालने के लिए जा रहे थे। औरंगाबाद-जहांगीराबाद मार्ग स्थित लोक किसान इंटर कॉलेज ईलना के पास ऑल्टो कार को बचाने के प्रयास में दो टैक्टरों की भिड़ंत हो गई। गन्ने से लदी टैक्टर ट्राली गहरी खाई में जाकर पलट गई, जिसमे ललित शर्मा की टैक्टर ट्राली में दबकर दर्दनाक मौत हो गई।जबकि ऑल्टो कार सवार अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पूटरीकला निवासी पंकज कुमार और धर्मपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज ने पुलिस बल के साथ ऑल्टो कार सवार घायलों को सीएचसी लखावटी में भर्ती कराया। टैक्टर ट्राली के नीचे दबे होने की सूचना पर पुलिस ने जेसीबी मशीन को मौके पर बुलाकर राहत कार्य शुरू कराया। जेसीबी की मदद से ललित शर्मा के शव को निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज ने बताया कि अज्ञात टैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर टैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।


Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times
2 thoughts on “गन्ने से लदी टैक्टर ट्राली के नीचे दबने से किसान की मौत”
दुखद
Dukhd