हापुड़। जनपद में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज अदा की गई। नमाज और छह दिसंबर को लेकर भी पुलिस व प्रशासन के अफसर अलर्ट मोड पर रहे। धर्मस्थलों पर पुलिस बल तैनात रहा और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में एसपी कुंवर ज्ञानंयज सिंह ने पुलिस टीम को साथ पैदल भ्रमण किया।
संभल में हुए बवाल को लेकर पुलिस व प्रशासन के अफसर शुक्रवार को अलर्ट मोड पर रहे। जनपद में सेक्टर और जोनल व्यवस्था लागू कर दी गई है। शुक्रवार सुबह से ही सभी सीओ, थाना प्रभारी और सभी चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में गश्त पर रहे। पुलिस का विशेष ध्यान मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में था। बुलंदशहर रोड, पुराना बाजार, कोठी गेट, पीरबाउद्दीन, सिकंदर गेट समेत व पुरानी चुंगी आदि इलाकों में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।
बुलंदशहर रोड पर पुलिस ने लोगों से वार्ता कर शांतपूर्ण ढंग से नमाज सम्पन्न करने के लिए कहा। सुपर जोन में अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक पैनी निगाह रखे हुए थे। जनपद में हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर और धौलाना जोन में सभी एसडीएम और सीओ अपने अपने जोन में मौजूद रहे।
सोशल मीडिया पर रही पुलिस की नजर
पुलिस की चार टीमें दिन भर सोशल मीडिया की निगरानी में लगी रही। सोशल मीडिया पर आने वाले मैसेजों को पुलिस कर्मी लगातार देखते रहे । खुफिया विभाग की टीम भी जनपद में अलर्ट रही और हर गतिविधियों पर निगाह रखे हुई थी। वहीं जुमे की नमाज को लेकर मुख्य कंट्रोल रूम से पुलिस तीसरी आंख की मदद से निगरानी करती रही। शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे कैमरों की मदद से पुलिस कर्मी निगाह रखते हुए थे। संदिग्धों पर पुलिस की पैनी निगाह थी।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times
2 thoughts on “कड़ी सुरक्षा के बीच हुई जुमे की नमाज”
👍
A