खबर पल पल की

April 30, 2025 4:10 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 4:10 pm

ओवरलोड डस्ट से भरकर चल रही बड़ी गाड़ियां, राजस्व की हो जमकर चोरी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

स्याना। उत्तराखंड से क्षेत्र में ओवरलोड डस्ट लेकर आ रही बड़ी गाड़ियां सड़कों को भारी नुकसान कर रही हैं। रॉयल्टी व जीएसटी चोरी कर लाई जा रही गाड़ियों से जमकर राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। ओवरलोड के लिए गाड़ियों में एक से डेढ़ फीट तक तख्ते लगाकर हाइट बढ़ाई जा रही है। संबंधित अधिकारियों ने जल्द कार्रवाई की बात कही है।
तहसील क्षेत्र में डस्ट, गिट्टी, बदरपुर आदि उत्तराखंड से ही आता है। यह कुछ रजिस्टर्ड फर्म द्वारा सरकार को पांच प्रतिशत जीएसटी देने के साथ उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश सरकार को निर्धारित रॉयल्टी देकर लाया जाता है, जिसकी बिक्री होती है। जबकि बड़ी मात्रा में जीएसटी व रॉयल्टी की चोरी कर अवैध तरीके से भी खनन चल रहा है। ऐसे वाहन निर्धारित क्षमता से 80 प्रतिशत तक अधिक लोड लेकर चलते हैं। उत्तराखंड से आने वाले डस्ट, गिट्टी, बदरपुर आदि ओवरलोड भरकर लाई जा रही बड़ी गाड़ियों से जहां सड़कों को नुकसान हो रहा है वहीं, उत्तराखंड व यूपी सरकार की राजस्व की जमकर चोरी की जा रही है। नियमानुसार उत्तराखंड से एक नंबर में आने वाली गाड़ी से उत्तराखंड सरकार को 12 रुपए प्रति कुंतल तथा बॉर्डर पर एंट्री के बाद यूपी सरकार को छह रुपए प्रति कुंतल की रॉयल्टी दी जाती है। पांच प्रतिशत जीएसटी भी लगता है। जीएसटी से लेकर रॉयल्टी बचाने के लिए रात में चोरी-छिपे अनेक खनन माफिया बड़ी गाडियों से माल लाकर तहसील क्षेत्र में इसकी बिक्री करते हैं। ओवरलोडिंग के लिए गाड़ी की बॉडी की तख्ते लगाकर एक से डेढ़ फीट तक की हाइट बढ़ा लेते हैं। इस ओवरलोडिंग से सड़कों को तो नुकसान हो ही रहा है, साथ ही, राजस्व की भी जमकर चोरी हो रही है। लगभग दो साल पहले ओवरलोडिंग को लेकर संबंधित विभाग ने कार्यवाही की तो सब कुछ सही चलने लगा था। लेकिन फिर से अवैध खनन और राजस्व की चोरी की जाने लगी है। बताया जाता है कि कार्यवाही से बचने के लिए खनन माफिया सुबह सवेरे चार बजे से लेकर आठ बजे के बीच सारा काम खत्म कर लेते हैं।

नहीं रुका खनन तो मुख्यमंत्री से होगी शिकायत
उत्तराखंड से प्रदेश के अलग-अलग शहरों में जीएसटी व रॉयल्टी की चोरी कर डस्ट, गिट्टी व बदरपुर आदि की ओवरलोड गाड़ियां चल रही हैं। संबंधित विभाग इन पर कार्यवाही नहीं करता है तो मुख्यमंत्री को पत्र भेज शिकायत की जाएगी।-ठा. ज्ञानेश चौहान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, हिंदुस्तान उत्थान पार्टी

एआरटीओ ने कहा
ओवरलोड चलने वाले वाहनों की जानकारी कर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। राजस्व की चोरी नहीं होने दी जाएगी।-राजीव बंसल, एआरटीओ

एसडीएम ने कहा
उत्तराखंड से अवैध खनन कर चल रही ओवरलोडिंग गाड़ियों की जानकारी नहीं है। जानकारी कर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। – गजेंद्र सिंह, एसडीएम स्याना

Aman Tyagi
Author: Aman Tyagi

8
0

5 thoughts on “ओवरलोड डस्ट से भरकर चल रही बड़ी गाड़ियां, राजस्व की हो जमकर चोरी”

  1. ओवरलोड वाहनों से सड़कों को भारी नुकसान पहुंच रहा हैं। एवं राजस्व की भी भारी हानि हो रही है। प्रशासन तत्काल कार्यवाही करे।

    Reply

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!