कासगंज। पुलिस लाइन कासगंज में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया, इस दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा पुलिस लाइन पहुंचकर साप्ताहिक परेड का मानप्रणाम स्वीकार किया गया तथा परेड का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई, साथ ही अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल कराई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। तत्पश्चात एसपी अपर्णा रजत कौशिक द्वारा परिवहन शाखा, यूपी 112 पीआरवी, भोजनालय, बैरिक आदि का निरीक्षण किया गया। यूपी 112 पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों, फर्स्ट ऐड किट आदि का निरीक्षण कर उपकरणों की नियमित साफ सफाई व समुचित देखरेख व कुशल संचालन हेतु निर्देश दिए गए। विभिन्न शाखाओं के रजिस्टरों का अवलोकन कर समस्त रजिस्टर्स /अभिलेखों के व्यवस्थित रख रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर