खबर पल पल की

May 1, 2025 7:58 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 7:58 am

नशा नाश की जड़ है, नशे की लत से रहें दूर- मिशन शक्ति

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

–नारी सशक्तिकरण के साथ, नशामुक्ति के प्रति भी किया जागरूक

 

कासगंज। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांव, कस्बा, स्कूल, कालेज, बस स्टैण्ड सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला एवं बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ जुड़कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा जनपद के कस्बा गंजडुंडवारा स्थित पंचायती बाग मैदान में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के जन्म की त्रिशताब्दी वर्ष पर आयोजित जिला छात्रा सम्मेलन के अवसर पर उपस्थित छात्राओं एवं स्कूल-कॉलेजों की महिला अध्यापिकाओं को महिला सुरक्षा, स्वाबलंबन एवं सशक्तिकरण तथा नशामुक्ति के संबंध में समाज में नशामुक्ति के लिए सशक्त वातावरण तैयार किए जाने में महिलाओं की भूमिका पर ध्यान आकृष्ट कर विस्तार से बताते हुए जागरूक किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती द्वारा गणेश इंटर कॉलेज, कासगंज में प्रभारी महिला थाना व प्रभारी यातायात कासगंज के साथ नशीली वस्तुओं का सेवन न करने एवं नशे के कारण परिवार को होने वाली शारीरिक, आर्थिक व सामाजिक क्षति के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए जागरूक किया गया। नशे की लत छोड़ने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति जागृत करने एवं नशामुक्ति विशेषज्ञों एवं परिवार के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन कराये जाने हेतु अवगत कराया गया एवं नशा मुक्ति सम्बन्धित पंपलेट वितरित कर शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा मिशन शक्ति एवं एंटी रोमियो टीम के साथ अपने अपने थाना क्षेत्र के स्कूल-कॉलेजों में जाकर नशामुक्ति अभियान के संबंध में छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया एवं नशामुक्ति अभियान को सफल बनाए जाने के दृष्टिगत शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के हित में संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारे में चर्चा करते हुए जागरुक किया गया है।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!