कासगंज: जनपद की पुलिस लाइन में शनिवार को पुलिस झण्डा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने पुलिस लाइन क्वार्टर गार्द पर ध्वजारोहण किया। वहीं, इस झंडा दिवस के अवसर पर कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई।
जनपद कासगंज की कोतवाली सोरों स्थित पुलिस लाइन में शनिवार को पुलिस झंडा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसपी अपर्णा रजत कौशिक और जिले के अन्य सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे। पुलिस बलों के अद्वितीय शौर्य एवं अटूट कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने पुलिस लाइन में क्वार्टर गार्द पर ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में मौजूद पुलिस ध्वज को सलामी दी गई। मौजूद पुलिस कर्मियों को झण्डा का प्रतीक चिन्ह (स्टीकर) लगाकर पुलिस झण्डा दिवस की अनन्त शुभकामनाएं दी गई। वहीं, एसपी ने कार्यक्रम में मौजूद पुलिस कर्मियों को पुलिस महानिदेशक के संदेश को पढ़कर सुनाया। सभी पुलिस कर्मियों को कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने के लिए प्रेरित भी किया गया।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर