-विकासखंड सोरों के खिलाड़ी रहे रनर अप
कासगंज। दो दिवसीय 13वां जनपदीय मिनी बाल क्रीड़ा के अंतर्गत प्रतियोगिताओं का शुक्रवार को समापन मिनी स्टेडियम नगला पट्टी में हुआ। प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंत्याक्षरी, लंबी कूद, पी टी, योगाभ्यास, खो- खो आदि की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गईं। सदर विधायक कासगंज देवेंद्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप जी ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
अंत्याक्षरी प्रतियोगिता में सहावर विकास खण्ड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं पी टी एवं योगाभ्यास प्रतियोगिता में अमांपुर की टीम विजई हुई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कासगंज सूर्य प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी राजकुमार वर्मा, सुरेंद्र अहिरवार, राजेश चौधरी, शशिकांत, राम रूप मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मुनेश राजपूत एवं राज बहादुर सिंह ने किया। इस अवसर पर अजय यादव, दीनदयाल, यादराम, पुष्पेंद्र, सोमेंद्र, भारतेंदु कुमार, देवेंद्र कुमार, निलेश प्रताप , दिलीप यादव, नरेंद्र वर्मा मगन, अंकित पुंडीर, खूबेन्द्र लोधी, नरेश कुमार, योगेश कुमार प्रधान सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर