खबर पल पल की

April 30, 2025 7:13 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 7:13 pm

पेड़ से लटका मिला युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कासगंज: सहावर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं युवक के परिजनों ने नामजद आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

सहावर थाना पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव फरीदपुर निवासी दुर्गेश पुत्र बालिक राम का शव गांव के बाहर सुभाष के खेत में पेड पर लटका हुआ है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर जा पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं, युवक के पिता ने सहावर थाना में तहरीर देकर बताया है कि उनके पुत्र दुर्गेश को बीते दिनों पूर्व गांव की ही श्यामवती पत्नी कश्मीरी सिंह, राजेश पुत्र जागरूप, जगरूप पुत्र सुलह सिंह, विजेन्द्र पुत्र प्रेमपाल, मुकेश पुत्र नबाव सिंह व राज कुमार पुत्र राम विलास निवासी लखापुर थाना सिकंदरपुर वैश्य ने जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके चलते शुक्रवार की सुबह उक्त लोगों ने एक राय होकर उसके पुत्र दुर्गेश को जान से मारकर पेड पर फांसी के फंदे पर लटका दिया है। वहीं, पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

1
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!