कासगंज: जनपद की कोतवाली ढोलना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में एक 30 वर्षीय किसान की खेत जोतने के बाद ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जंहा सूचना मिलने के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। किसान की मौत के बाद उसके घर में मातम का माहौल छाया हुआ है।
30 वर्षीय किसान उदयवीर पुत्र गोपाल कासगंज जिले के थाना ढोलना क्षेत्र के फिरोजपुर सिहोला गांव का रहने वाला था। उदयवीर गांव के ही निवासी खुशवीर पुत्र एवरन सिंह के खेत को मजदूरी पर खेत जोतने के लिए गया था। किसान उदयवीर खेत जोतने के बाद वापस अपने गांव आ रहा था। तभी खेत की मेड़ पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में किसान उदयवीर की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उदयवीर के बड़े भाई विजय ने बताया उदयवीर की पत्नी सोमवती आठ माह की गर्भवती है। मृतक के तीन बेटियां हैं बड़ी बेटी लता उम्र 8 वर्ष रजनी उम्र 5 वर्ष नंदिनी उम्र 2 वर्ष है। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर