–वाहन हमेशा नियंत्रित गति में चलाए
–जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाए
कासगंज। श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन एवं श्री राजेश कुमार भारती अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज के पर्यवेक्षण तथा सुश्री आँचल चौहान क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात के नेतृत्व में यातायात माह के दौरान श्री लक्ष्मण सिंह, प्रभारी यातायात, कासगंज मय टीम द्वारा शहर के प्रमुख चौराहा, तिराहों पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए नुक्कड़ सभा का आयोजन कर यमराज के प्रतिरुप के माध्यम से वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। पंपलेट वितरित किए गए तथा ट्रैक्टर ट्रालियों एवं ई-रिक्शा पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए ताकि आगामी सर्दियों के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके। इसके साथ ही सड़क पर वाहनों को खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने व जाम लगाने वाले वाहनों को उनके मालिकों को आगे ऐसा न करने की चेतावनी देते हुए हटवाया गया। वाहन नहीं हटाने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई।
अभियान के दौरान मोडिफाइड साइलेंसर, ड्रिंक एण्ड ड्राइव, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट़/ सीट बेल्ट, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों, एच0एस0आर0पी0 न लगाने वाले एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 03 वाहन सीज एवं 177 वाहनों के चालान किए गए हैं। वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन किए जाने हेतु पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया गया है ।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर