बुगरासी। कनाडा में खालिस्तानी तत्वों द्वारा हिंदू मंदिरों और हिंदू समुदाय पर लगातार हो रहे हमलों की घटनाओं को लेकर श्रीराम सेवा समिति ने गंभीर चिंता व्यक्त की। घटना की कड़ी निंदा करते हुए श्रीराम सेवा समिति ने कनाडा सरकार से तुरंत कार्रवाई करने और हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।
श्रीराम सेवा की बैठक मंगलवार को मोहल्ला पड़ियोंवाला स्थित जसवंत सिंह चौहान के आवास पर हुई। बैठक में कनाडा में खालिस्तानी द्वारा हिंदू व मंदिरों पर हमले को लेकर आरोपियों को तत्काल कार्रवाई की मांग की गई। बैठक को संबोधित करते हुए समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश लोधी ने कहा कि कनाडा में हिंदुओं व उनके मंदिर पर हमलों से न केवल हिंदू समुदाय में भय और असुरक्षा का माहौल बन रहा है, बल्कि यह धार्मिक सहिष्णुता और शांति को भी गंभीर चुनौती दे रहा है। इसके लिए तत्काल कनाडा सरकार को आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई करनी चाहिए तथा विश्व में कट्टरपंथी सोच के कुचलने का संदेश देना चाहिए।
समिति महासचिव रमेश चंद लोधी ने कहा कि कनाडा जैसे लोकतांत्रिक देश में इस तरह की हिंसा और कट्टरपंथी गतिविधियां अस्वीकार्य हैं। सरकार को दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए। श्रीराम सेवा समिति ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी अपील की है कि वे कनाडा में बढ़ते खालिस्तानी प्रभाव पर ध्यान दें और वहां के हिंदू समुदाय को न्याय और सुरक्षा दिलाने के प्रयासों में सहयोग करें। इस दौरान जगदीश राणा, डॉ. संतोष चौहान, मुरारी लाल, योगेश चौहान, जसवंत सिंह चौहान आदि ने भी विचार रखे।

Author: Abhishek Agarwal
Reporter
1 thought on “कनाडा में हिंदू मंदिर और हिंदुओं पर खालिस्तानी हमले की निंदा, श्रीराम सेवा समिति ने की कार्रवाई की मांग”
👌