कासगंज: थाना क्षेत्र पटियाली के अंतर्गत आने वाले गांव खजुआ का निवासी सात वर्षीय बालक गौरी शंकर सुबह करीब 07 बजे खेत में शौच के लिए गया था। जहां पर खेत में ही किसी तरह ट्रैक्टर की चपेट में आ गया जिसके कारण बुरी तरह घायल हो गया। परिजनो द्वारा घायल गौरी शंकर को पटियाली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों द्वारा जिला अस्पताल कासगंज पर रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल कासगंज पर चिकित्सकों द्वारा गौरी शंकर को मृत्यु घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक गौरी शंकर के शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल मोर्चरी पर रखवा दिया ताकि मृतक के शव का पोस्टमार्टम हो सके।
मृतक गौरी शंकर के भाई विकाश यादव ने बताया मृतक गौरी शंकर के पिता सुरेंद्र सिंह गांव में ही मजदूरी करते हैं। मृतक गौरी शंकर पांच भाई बहन है जिनमें गौरी शंकर चौथे नंबर का था । उक्त मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर