कासगंज: पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में जनपद भर में अवैध सट्टा/जुआ के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के क्रम में कोतवाली कासगंज पुलिस द्वारा मुखिबिर की सूचना पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 9 अभियुक्त शाहरुख पुत्र मौहम्मद नईम, गुड्डू पुत्र जबरुद्दीन, नईम पुत्र मुम्मन खाँ व इकरार पुत्र मौजुद्दीन निवासीगण गली गद्दियान थाना कासगंज, अरसद पुत्र अब्दुल निवासी इस्माइलपुर रोड गली नंबर तीन थाना कासगंज, सकील पुत्र निसाद निवासी ईदगाह रोड गली नंबर दो थाना कासगंज, जुनैद पुत्र गुड्डू उर्फ मोइनुद्दीन निवासी गली अब्दुल अहद, बड्डू नगर थाना कासगंज, सोहिव उर्फ भईये पुत्र अब्दुल रहमान निवासी मिट्टी चैकी बरेली जिला बरेली व फराज उर्फ भोलू पुत्र आबाद मियाँ निवासी गली अब्दुल बासिद मौहल्ला नबाब थाना कासगंज को गली गद्दियान मोहल्ला नबाब से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने मौके से 5100 रुपये नकद, 52 ताश पत्ता बरामद किये है। पुलिस ने पकडे गये जुआरियों को संबधित धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही की है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर