स्याना। श्रीमती दिलावरी देवी किसान कन्या डिग्री कॉलेज चिंगरावठी में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति और संस्कारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। परीक्षा में कॉलेज की 83 छात्राओं ने भाग लिया और अपनी भारतीय धरोहर के प्रति अपनी समझ को सशक्त किया। परीक्षा में छात्रों को भारतीय परंपराओं, धार्मिक मान्यताओं, और सांस्कृतिक धरोहरों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का उत्तर देना था।
कॉलेज प्रशासन और शांतिकुंज के प्रतिनिधियों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अहम भूमिका निभाई। छात्रों में भारतीय संस्कृति के प्रति रुचि जगाने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा यह प्रयास सराहनीय माना जा रहा है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. एचके वैश्य अश्वनी शर्म के मार्गदर्शन में परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में कराई गई।
परीक्षा में डॉ. डीएल शर्मा, बागेश्वर सिंह, महेश चन्द, विनीत, लवांशी शर्मा, नेहा चौधरी, निशा आदि का विशेष सहयोग रहा।

Author: Abhishek Agarwal
Reporter