स्याना। क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस वे में काम कर रहे एलएंडटी कंपनी के कर्मचारी से पश्चिम बंगाल निवासी दो आरोपियों ने 44000 की ठगी कर ली। पीड़ित ने एसएसपी के आदेश पर स्याना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दर्ज कराई गई रिपोर्ट में एलएंडटी कर्मचारी जूनागढ़ गुजरात निवासी कर्मचारी डगर कश्यप कुमार रमेश भाई ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में चल रहे गंगा एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट में काम कर रहा है तथा स्याना में ही रह रहा है। गुजरात में एक प्रोजेक्ट के लिए मजदूरों की आवश्यकता थी तो उसने राहुल को फोन कर मजदूरों के लिए डिमांड रखी। राहुल ने तन्मय का नंबर दिया। तन्मय ने खुद को पश्चिम बंगाल का बताते हुए मजदूरों के खर्चे के लिए पीड़ित से नौ हजार रुपए डलवा लिए। पीड़ित को विश्वास दिलाने के लिए राहुल ने 20 लेबर के ट्रैन टिकट भी पीड़ित को व्हाट्सएप कर दिए। आरोपियों ने खुद को रेल में पकड़े जाने की बात की तथा एक पुलिस वाले से बात कराते हुए 35000 रुपए छुड़वाने के नाम पर डलवा लिए तथा फोन बंद कर लिए। फोन नहीं मिलने पर पीड़ित को 44 हजार रुपए की ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने दोनों आरोपियों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

2 thoughts on “एलएंडटी के कर्मचारी से ठगे 44 हजार”
Good
👌