
स्याना। बीएसएफ में तैनात कोतवाली क्षेत्र के गांव नयाबांस निवासी अनिल 48 वर्षीय की बीमारी के चलते मौत हो गई। रविवार को गांव के श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के अनुसार अनिल करीब एक हफ्ते पूर्व छुट्टी लेकर घर आया था। पिछले कई दिनों से मेरठ के निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। शनिवार की रात अनिल की अचानक ज्यादा तबीयत खराब होने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए गांव नयाबांस लाया गया। बीएसएफ के जवानों ने गांव में पहुंचकर मृतक अनिल को पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम सलामी दी। अनिल का गांव के शमशान में अंतिम संस्कार किया गया। अनिल बीएसएफ में बतौर एसआई के पद पर तैनात थे। उनकी पोस्टिंग श्रीनगर में थी। इस दौरान नायब तहसीलदार बालेश्वर शर्मा व कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
