कासगंज: थाना क्षेत्र पटियाली के अंतर्गत आने वाले एक गांव का निवासी अपने खेत से साइकिल द्वारा अपने गांव जा रहा था। अलीगंज पटियाली मार्ग पर साइकिल सवार को बाइक सवार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार को अपने कब्जे में ले लिया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल कासगंज मोर्चरी पर रखवा दिया है ताकि मृतक के शव का पोस्टमार्टम हो सके।
19 अक्टूबर को थाना क्षेत्र पटियाली के अंतर्गत आने वाले दरियागंज का निवासी 50 वर्षीय सुरेश पुत्र श्यामपाल अपने खेत से साइकिल द्वारा अपने गांव जा रहा था। पटियाली अलीगंज मार्ग पर विवेक प्लांट के पास बाइक सवार ने सुरेश की साइकिल में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे सुरेश चपेट में आ गया और बुरी तरह घायल हो गया। सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर उपस्थित लोगों द्वारा बाइक सवार को पकड़ लिया गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सुरेश के शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल कासगंज मोर्चरी पर रखवा दिया है ताकि मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम हो सके।
वहीं मृतक सुरेश के लड़के ग्रीश का कहना है कि अभी तक हमने पुलिस को तहरीर नहीं दी है। आज शाम तक तहरीर देकर पुलिस से करवाई की मांग करेंगे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर