कासगंज: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशन में असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तकों को हेतु जिला स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 22 अक्टूबर को श्री गणेश इंटर कॉलेज के सभागार में किया जा रहा है। प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए सीडीओ सचिन ने बैठक कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को नवाचार प्रदर्शनी में अधिक से अधिक लाभार्थीयों, प्रतिभागियों को प्रतिभागिता कराए जाने हेतु निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने विभागों के नव प्रवर्तकों का दिनांक 21 अक्टूबर 2024 को 5 बजे तक कार्यालय जिला विज्ञान क्लब श्री गणेश इंटर कॉलेज कासगंज में पंजीकरण आवश्यक रूप से करा दें, जिससे उन्हें प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने में कोई परेशानी ना हो।
जिला समन्वयक विज्ञान क्लब डॉ. जयंत कुमार गुप्ता ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तकों हेतु नव प्रवर्तन प्रदर्शनी में यथा मिस्त्री, कारीगर, किसान मजदूर, शिल्पकार, साधारण विद्यार्थी, नीम हकीम आदि अपने नवाचारों का प्रस्तुतीकरण करेंगे। जिला विज्ञान द्वारा प्रथम विजेता प्रतिभागी को ₹8000 की धनराशि, द्वितीय को 5000 रुपए की धनराशि एवं तृतीय प्रतिभागी को ₹3000 की धनराशि के अतिरिक्त पांच सांत्वना पुरस्कार दो ₹2000 की धनराशि के प्रदान किए जाएंगे।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य,जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी राकेश कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, कौशल विकास मिशन, खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत यादव, जिला उद्यान अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर