
स्याना। एसडीएम व सीओ ने शुक्रवार को भारी पुलिस बल के साथ नगर में फ्लैगमार्च किया व लोगो से शांति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। एसडीएम गजेन्द्र सिंह व सीओ दिलीप कुमार सिंह ने भारी पुलिसबल के साथ नगर के कोतवाली रोड, गढ़ -बुलंदशहर हाईवे, मैन बाजार, सर्राफा बाजार व चांदपुर चुंगी आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च किया व साथ ही उन्होंने सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। एसडीएम ने कहा कि प्रशासन हर समय आपके साथ है। सीओ ने कहा कि अफ़वाहों पर ध्यान नहीं दे। अराजकता फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
