कासगंज: विकास खंड सोरों पर 09 अक्टूबर को उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार विमल द्वारा घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न आदि के संबंध में जागरूकता के संबंध में कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रेनू गौड़ मौके पर उपस्थित रहीं।
विकास खंड सोरों पर उपजिलाधिकारी/ जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रदीप कुमार विमल द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न आदि के संबंध में कार्यक्रम करके महिलाओं को जागरूक किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रेनू गौड़, सदस्या, राज्य महिला आयोग, लखनऊ उपस्थित रहीं तथा सदस्या, राज्य महिला आयोग महोदया द्वारा उपस्थित सभी जनमानस को घरेलू हिंसा एवं कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी समस्त कल्याणकारी योजनाओं की बुकलेट का विमोचन किया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा घरेलू हिंसा एवं कानूनी कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी तथा उनके द्वारा यह अवगत कराया गया कि यदि किसी को विधिक सहायता चाहिए तो टोल-फ्री नंबर 15100 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) के हेल्पलाइन नंबर पर काॅल कर तत्काल कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर