कासगंज। सदर कोतवाली कासगंज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बहेडिया पर गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। यह मामला बुधवार की सुबह करीब 3 बजे का बताया जा रहा है। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और यातायात पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब तीन बजे पेट्रोलियम गैस से भरा टैंकर गुजरात से बरेली जा रहा था। टैंकर अचानक कासगंज बाईपास बहेडिया गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया। हाथरस निवासी टैंकर चालक बलजीत सिंह ने बताया कि वह भारत पेट्रोलियम कंपनी गुजरात से गैस भरकर बरेली ले जा रहा था। अचानक टैंकर नियंत्रण से बाहर हो गया और पलट गया। टैंकर पलटने से कोई जनहानि नही हुई है। लेकिन अगर किसी तरह गैस रिसाव हो जाता तो बड़ा नुकसान पूरे क्षेत्र में हो सकता था। गनीमत रही कि ऐसा कुछ नही हुआ। टैंकर पलटने की सूचना पर फायर ब्रिगेड के टीम और यातायात पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर