
स्याना। विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते हुए क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने गांव गजरौला गंगा नदी के कटान को रोकने के लिए बांध बनवाने की मांग की। विधायक ने बताया कि बांध बनवाने के अलावा लखावटी वाया स्याना गढ़ मार्ग से बसी घाट तक मार्ग का चौड़ीकरण, अमरगढ़ से माली की मढिया गंगापुल मार्ग का चौड़ीकरण स्याना में पानी निकासी की समस्या के निस्तारण व पार्कों के सौंदर्यकरण की मांग की गई है। मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान चरन सिंह लोधी, ओमदत्त लोधी, केशव लोधी व प्रमोद लोधी आदि मौजूद रहे।
