खबर पल पल की

April 30, 2025 3:50 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 3:50 pm

यति नरसिंहानंद जी और डासना मंदिर पर कट्टरपंथी हमले के विरोध में आज कमिश्नरेट गाजियाबाद पर जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन सहित कई हिन्दू संगठनों की बड़ी संख्या में रही उपस्थिति 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गाजियाबाद। यति नरसिंहानंद जी और डासना मंदिर पर कट्टरपंथी हमले के विरोध में जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन सहित कई हिन्दू संगठनों के सदस्य बड़ी संख्या में कमिश्नरेट गाजियाबाद पर पहुंचे। वहां लोगों ने मंदिर पर हमले तथा भीड़ द्वारा दहशत फैलाते हुए किए गए प्रदर्शन के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Oplus_131072

पुलिस कमिश्नर, गाजियाबाद ने जनसंख्या समाधान फाउंडेशन व हिन्दू संगठनों के सदस्यों को बताया कि अब तक 11 हमलावरों को जेल भेजा जा चुका है। अन्य हमलावरों की पहचान की जा रही है। गाजियाबाद प्रशासन के सहयोगात्मक और सकारात्मक रवैये से फाउंडेशन व हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता संतुष्ट नजर आए।

Oplus_131072

हिन्दू संगठनों ने बुलन्दशहर, मेरठ, सहारनपुर, सिकंदराबाद सहित पश्चिम उत्तर प्रदेश के अनेक स्थानों पर प्रदर्शन और पथराव की खबरों पर रोष व्यक्त किया। लोगों का कहना था कि कम से कम योगी राज में तो सर तन से जुदा जैसी प्रवृति पर लगाम लग जानी चाहिए। लोगों का कहना है कि हिन्दू मंदिरों पर हमला करने वाली मध्ययुगीन बर्बरता तथा गैरकानूनी ढंग से भीड़ इकट्ठा करके वहशियाना प्रदर्शन और पथराव की हिम्मत को अब सख्ती से कुचले जाने की आवश्यकता है। पुलिस-प्रशासन को ऐसे लोगों से सख्ती से निबटना चाहिए समाज में व्याप्त हो रहे भय जैसे माहौल को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए। देश में कानून का राज है और बात को कानूनी तरीके से ही रखी जानी चाहिए न कि भीड़ के रूप में दहशत फैलाई जाए।

 

 

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!