स्याना। कोतवाली पुलिस ने नगर में एक दुकान पर छापा मारकर 11 कार्टून पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। सीओ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि एनजीटी के आदेश पर दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में पटाखों की बिक्री पर रोक लगी है। इसके बावजूद भी कारोबारी चोरी से पटाखे बेच रहे हैं। दशहरा और दिवाली पर पटाखों की बिक्री बढ़ जाती है। इसी के चलते पुलिस भी सख्त हो जाती है। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि नगर में एक परचून की दुकान में बिना लाइसेंस के भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखी है। पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताई गई दुकान पर छापा मारा। जहां से 11 कार्टून में पटाखे बरामद किए गए। इस दौरान मौके से आरोपी दुकान स्वामी कपिल कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा 5 व 9बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
