कासगंज: 06 अक्टूबर रविवार को महिला कल्याण विभाग ने “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत संयुक्त जिला चिकित्सालय मामों पर कासगंज जिला अधिकारी मेधा रूपम द्वारा कन्या जन्मोत्सव पर केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

आपकों बता दें, प्रदीप कुमार विमल, उपजिलाधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार महिला कल्याण विभाग द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत सयुक्त जिला चिकित्सालय मामों, कासगंज पर जिलाधिकारी महोदया द्वारा कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदया द्वारा सर्वप्रथम बालिकाओं के जन्म के अवसर पर केक काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, तथा समस्त बालिकाओं को बेबी किट एवं बेबी वस्त्र का वितरण कर कन्याओं के पद चिन्ह से संयुक्त चिकित्सालय में वृक्षारोपण किया गया। जिलाधिकारी महोदया द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में पात्र समस्त लाभर्थियों का जल्द से जल्द आवेदन कराया जायें तथा बेटा एवं बेटी में कोई भी भेदभाव नही करना चाहिए। बेटी एवं बेटा में कोई भी अन्तर नहीं है। बेटा और बेटी एक समान हैं जो स्थान बेटे को मिलना चाहिए वही स्थान बेटी को भी मिलना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं समस्त डाक्टर व सेन्टर मैनेजर वन स्टॉप सेन्टर, केस वर्कर संध्या पाल एवं जिला प्रोबेशन कार्यालय से अभिषेक गौतम व सौरभ यादव, प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर एवं कु0 नीतू एवं योगेश चाइल्ड लाइन 1098 सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर