कासगंज: शहर में स्थित सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 05 अक्टूबर को क्षेत्रीय विज्ञान मेला-2024 का दूसरा दिन था, जिसमें अलग-अलग शहर व उतराखंड राज्य से आए बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन शिशु वर्ग, बाल वर्ग, तरुण वर्ग और किशोर वर्ग में किया गया।
बता दें “विद्या भारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश” द्वारा सूरज प्रसाद डागा विद्यालय के ही प्रांगण में तीन दिवसीय मेले का आज दूसरा दिन था। जिसमें अलग-अलग शहर व उत्तराखंड राज्य से आए 350 छात्र छात्राओं ने अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन किया। बच्चों द्वारा अलग अलग मॉडल, प्रदर्शनी और प्रश्नुत्तर देकर प्रतियोगिता में भाग लिया गया। जिसमें, शिशु वर्ग की प्रश्न मंच की प्रतियोगिता में उत्तरकाशी (उत्तराखंड) के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जहागीराबाद मेरठ प्रांत के बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं ब्रज प्रांत की एटा टीम तृतीय स्थान पर रही।
बाल वर्ग प्रश्नमंच में बरेली की भोजीपुरा टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा किशोर वर्ग में मेरठ प्रांत की खुर्जा टीम प्रथम स्थान पर रही। वहीं तरुण वर्ग में ब्रज प्रांत की एटा की टीम प्रथम स्थान पर रही।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर