कासगंज: महीने के प्रथम शनिवार को जनपद की तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सदर तहसील कासगंज पर तहसील दिवस में एक छात्रा को एक दिन का डीएम बनाया गया। एक दिन की डीएम के लोगों की फरियाद सुनी और संबंधित अधिकारी को गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिए निर्देश दिए।
आपकों बता दें, आज तहसील दिवस में सदर तहसील कासगंज पर जिलाधिकारी महोदया मेधा रूपम ने जनपद में चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान तथा स्वाभिमान हेतु भूमिका पुत्री गवेंद्र कुमार वर्मा निवासी नगला भूड़ जाखारुद्रपुर जो इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में प्रदेश में आठवां स्थान एवं जनपद की टॉपर रहीं, को एक दिन का सांकेतिक जिलाधिकारी नियुक्त किया। एक दिन की जिलाधिकारी भूमिका ने तहसील दिवस में आए फरियादियों की शिकायतों को सुना एवं उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया तथा यह भी अवगत कराया कि बेटी बेटा में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए।। बेटी और बेटों में कोई अंतर नहीं होता बेटा और बेटी एक समान है। समाज में जो स्थान बेटे को मिलना चाहिए वही स्थान बेटी को मिलना चाहिए।
तहसील दिवस में जिलाधिकारी मेधा रूपम के समक्ष विभिन्न समस्याओं शिकायतों से संबंधित 125 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनमें 07 को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस पर जिले की तीनों तहसील कासगंज सहावर एवं पटियाली में जनता की समस्याओं शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर