कासगंज: कासगंज पुलिस पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक के निर्देशन में, अवैध जुआ सत्ता के प्रति बहुत ही संवेदनशील बनी हुई है। हर रोज किसी न किसी जुआरी और सटोरियों को गिरफ्तार कर रही है। ताकि जिलाभर में शांति व्यवस्था बनी रहे। बता दें कासगंज पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की, पाल नगर ईंट भट्टे के पास पीपल के पेड़ के नीचे कुछ जुहारी जुआ खेल रहे हैं। मुखबिर की खबर को तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जुआ खेलते हुए चार लोगों मोनू पुत्र नेतराम, साहब सिंह उर्फ लल्ला पुत्र किशनपाल, सुरेंद्र पुत्र गिरधारी जो गंगेश्वर कॉलोनी कासगंज ये निवासी है तथा चौथा युवक ओमसरन पुत्र महावीर जो पलनगर का निवासी है, इन चारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 12500 रुपए व ताश के 52 पत्ते भी बरामद किए है।
पुलिस ने इन चारों जुहारिओं के खिलाफ कासगंज थाना में एफआइआर दर्ज कर कार्यवाही की है

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर