बुलंदशहर। जनपद में अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 03.10.2024 को थाना पहासू पुलिस द्वारा विशेष अभियान के अन्तर्गत थाना पहासू क्षेत्रान्तर्गत भिन्न-भिन्न स्थानों से तीन अभियुक्त को अवैध पटाखे बनाने की सामग्री व उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पहासू पर मुअसं- 284/24 व 285/24 धारा 9ख(1)A/9ख(1)B विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. पवन पुत्र रमेश चन्द निवासी ग्राम हीरापुर थाना पहासू जनपद बुलन्दशहर।
2. राजवीर पुत्र देवीलाल निवासी ग्राम हीरापुर थाना पहासू जनपद बुलन्दशहर।
3. जसवन्त पुत्र गंगासहाय निवासी ग्राम नगल फतिहाबाद थाना पहासू जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी-149 अदद मिट्टी के अनार खाली, 420 अदद सुतली पटाखा अधबनी, तीन अदद गुच्छी सन, 560 अदद कागज के बने हुए खाली खोल, छह अदद स्काई शॉट(पैन्टा टॉप 05 शॉट), 4.6 कि0ग्रा0 बारूद (पटाखा बनाने के लिए कच्चा माल) व 49 अदद बने हुए देशी शॉट पटाखा।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर