स्याना। कोतवाली क्षेत्र के गांव थलइनायतपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह सात बजे की है। युवक पड़ोसी की छत पर चढ़कर पूजा के लिए ढाक के पत्ते तोड़ रहा था। इसी दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों द्वारा युवक को नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने युवक की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया, वही हापुड़ में निजी अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के गांव थलइनायतपुर निवासी युवक राकेश उर्फ लाला उम्र 30 वर्ष बुधवार की सुबह पड़ोसी की छत पर चढ़कर पूजा के लिए ढाक के पत्ते तोड़ रहा था। इसी दौरान ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन तार की चपेट में आने से राकेश गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों द्वारा राकेश को नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने राकेश की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया, वही हापुड़ में निजी अस्पताल में उपचार के दौरान राकेश की मौत हो गई। युवक की मौत होने पर परिजनों में हाहाकार मच गया। गमगमीन माहौल में गांव के शमशान घाट में युवक का अंतिम संस्कार किया गया।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर