कासगंज: राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर अपर्णा रजत कौशिक पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा पुलिस लाइन कासगंज व राजेश भारती अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा पुलिस कार्यालय कासगंज पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
समस्त पुलिस कर्मियों को सत्य, अहिंसा की भावना से कर्तव्यों के निर्वहन हेतु शपथ दिलायी गयी एवं दोनों महापुरुषों के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के द्वारा देश के लिए त्याग, बलिदान, अहिंसा एवं कमजोर वर्गों के उत्थान, राष्ट्र निर्माण के कार्यों व आदर्शों को सभी के द्वारा जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज, क्षेत्राधिकारी नगर व क्षेत्राधिकारी सहावर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन एवं अन्य पुलिस कर्मचारी गण मौजूद रहे एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपहार वितरण कर उत्साहवर्धन किया गया एवं जीवन में परिश्रम व लगन से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया है ।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर