स्याना। सोमवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के गांव नयागांव में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव घर में पड़ा हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। मृतक के चाचा ने पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव नयागांव निवासी ओमप्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पीड़ित के भतीजे पुनीत उम्र 32 वर्ष ने गांव निवासी एक युवक को कुछ समय पहले रूपये उधार दिए थे। रविवार को रूपये मांगने पर आरोपी युवक ने पुनीत के साथ मारपीट की, वही सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में पुनीत का शव अपने घर के आंगन में पड़ा मिला। सीओ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है। फोरेंसिक टीम द्वारा जांच की जा रही है। पीएम रिर्पोट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर