बुलन्दशहर। नगर क्षेत्र के अम्बर सिनेमा व्यापारी नगर अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता ने एडीएम डॉ प्रशांत कुमार को ज्ञापन सौंपते सौंपकर टूटी सड़कों और जगह जगह गढ्ढों के कारण राहगीरों को हो रही असुविधा और गढ्ढों से हो रही दुर्घटनाओं के बारे में अवगत कराया तथा अम्बर सिनेमा के सामने मालवीय मार्ग की लगभग सौ मीटर सड़क को सीमेंटेड रोड में तब्दील कराने का आग्रह किया। जिस पर एडीएम डॉ प्रशांत कुमार ने अतिशीघ्र उच्च क्वालिटी का रोड निर्माण का आश्वासन दिया।
इस मौके पर व्यापारी नगर अध्यक्ष सर्वेश कुमार गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष हरीश अग्रवाल, नगर महामंत्री नीतीश अग्रवाल, विजय शर्मा, अंकित, कपिल गर्ग, गोपाल गर्ग, सनी व नमन आदि दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहें।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर