बुलन्दशहर। जिला सेवायोजन कार्यालय एवं गॉडल कॅरियर सेण्टर बुलन्दशहर के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 30 सितंबर 2024 को रोजगार मेला जिला सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल कॅरियर सेण्टर, बुलन्दशहर में आयोजित किया जाएगा। रोजगार मेले में लगभग चार से पांच कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। कम्पनियों द्वारा तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदों हेतु हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, आई०टी०आई० एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण बेरोजगार छात्र व छात्राओं को साक्षात्कार के माध्यम से चयनित किया जाएगा। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले बेरोजगार अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग की वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in एवं ncs.gov.in पोर्टल पर अपनी योग्यतानुसार जॉबसीकर के रूप में ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर