गुलावठी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद के द्वारा रामलीला मैदान में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश तेवतिया ने चिकित्सा शिविर का फीता काटकर शुभारम्भ किया। चिकित्सा शिविर में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों के द्वारा नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य का परीक्षण कराया गया। चेयरमैन शैलेश तेवतिया ने कहा सफाई कर्मचारी हमारे नगर के स्वास्थ्य प्रहरी है। जो पूरे नगर को बीमारियों से बचाते हैं। उनका स्वास्थ्य उत्तम रहना नगर हित में अत्यंत आवश्यक है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅक्टर अभिनव तेवतिया ने बताया कि चिकित्सा शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर, दांतो की समस्या व आंखों आदि का परीक्षण किया गया। आवश्यकता के अनुसार सफाई कर्मचारियों को दवाई भी वितरित की। सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका के द्वारा आयोजित इस चिकित्सा शिविर लगाये जाने पर आभार जताया। इस मौके पर सभासद अनिमेश अगस्तीन, लेखा लिपिक नरेश यादव, गौरव तेवतिया, ओमवीर सिंह, डाॅ बी के सिंह, अनिल कुमार, कामिल, नर्स कुशुम लता व संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर