–एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज
जहांगीराबाद। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पुत्र द्वारा पिता के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुत्र के विरूद्ध एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भी आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव तौली निवासी निहाल सिंह ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पुत्र गांव में ही अलग मकान में रहता है। वह अपनी पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करता रहता है तथा कभी भी पीड़ित के घर में घुसकर पीड़ित व उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट कर देता है तथा गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देता है। पीड़ित ने बताया कि वह रात्रि में अपने घर में बैठकर अपनी पत्नी से बाते कर रहा था कि अचानक उसका बेटा शराब के नशे में धुत होकर घर में घुस आया तथा गाली-गलौच करते हुए घर में रखे सामान को तोड़-फोड़ करने लगा। जब पीड़ित ने विरोध किया तो उसके व उसकी पत्नी के साथ भी हाथापाई करने लगा। शोर-शराबे की आवाज सुनकर मौहल्ले के लोगों ने पीड़ित व उसकी पत्नी को बचाया तथा आरोपी जाते हुए जान से मारने की धमकी देकर गया कि अगर थाने गया तो रास्ते में ही जान से मार देगा। पीड़ित ने उक्त घटना की बाबत एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
वर्जन….
पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी पुत्र के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
गिरिजा शंकर त्रिपाठी, सीओ अनूपशहर।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर