बुलन्दशहर। जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में डूडा विभाग की शाशि निकाय (गर्वनिंग बॉडी) की बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्यमंत्री अल्प विकसित मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत सामान्य जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा तथा दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से संबंधित योजनाओं स्वरोजगार कार्यक्रम, सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास, शहरी बेघरो के लिए आश्रय की योजना, प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि पीएम स्व-निधि योजना,एफ एस टी पी, शक्ति रसोई आदि की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। योजनाओं के संचालन में आ रही समस्याओं कें निराकरण हेतु विस्तृत चर्चा की गई। संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पूर्ति हेतु निर्देशित किया गया। निर्देश दिए गए कि नगर पालिकाओं के द्वारा कार्यों के जो प्रस्ताव मिले है उनका स्थलीय निरीक्षण करते परीक्षण कर लिया जाए कि शासनादेश के अनुरूप ही प्रस्ताव तैयार किए गए हैं या नहीं। नियमों के अतिरिक्त कोई भी अन्य कार्य स्वीकृत न हो। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर समीक्षा बैठक कराकर समस्त योजनाओं के लक्ष्य को ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में सीडीओ श्री कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन व परियोजना निदेशक डूडा डॉ.प्रशांत कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी, परियोजना अधिकारी डूडा रजनी सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर