स्याना। नगर के मुख्य बाज़ार में दो शातिर ठगों ने एक युवक से मोबाइल ठगी की घटना को अंजाम दिया है। ठगी की जानकारी होने के बाद पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर के मौहल्ला पुराने डाकखाने वाली गली निवासी प्रिंस कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह पीड़ित रोजाना की तरह काम पर जा रहा था। नगर के मुख्य बाज़ार स्थित रस्तौगी आभूषण भंडार के पास पहुंचते ही पीछे से आए दो बाइक सवार युवकों ने उसे रोक लिया। जिन्होंने पीड़ित को बातों में उलझा लिया। इस दौरान ठगों ने उससे मोबाइल ठग लिया और भाग निकले। आरोपियों के जाने के बाद पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। सीओ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश कराई जा रही है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर