खबर पल पल की

May 1, 2025 9:36 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 9:36 am

एडीजी मेरठ जोन, मेरठ व एसएसपी द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों के साथ की समीक्षा बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बुलन्दशहर। गुरुवार को अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ डीके ठाकुर द्वारा आगामी त्यौहारो ,अपराध नियंत्रण, मिशन शक्ति एवं भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस के पालन के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बुलन्दशहर श्लोक कुमार सहित अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध नरेश कुमार एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में गोष्ठी व समीक्षा बैठक की गयी। एडीजी द्वारा अपराध गोष्ठी व समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को उच्चाधिकारियों के आदेशों व निर्देशों से अवगत कराते हुए शत-प्रतिशत अनुपालन कराने, अपराधों पर प्रभावी अकुंश लगाने व जनता की समस्याओं का शीघ्रतम विधिक निस्तारण करने, हिस्ट्रीशीटरों व टॉप-10 व जिलाबदर अपराधियों पर सतर्क निगरानी रखने एवं वांछित व वारंटियों व ईनामियों की अधिक से अधिक गिरफ्तारी करने व लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र गुणवत्तापूर्व निस्तारण करने तथा जनपद में पुलिस की छवि एवं व्यवहार कुशल बनाए रखने महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर शत-प्रतिशत कार्यवाही करने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गये। साथ ही आईजीआरएस प्रणाली के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा थाना कार्यालय एवं पेशी कार्यालय के अभिलेखों की स्थिति अद्यतन रखने, महिला अपराध संबंधी अभियोजन प्रक्रिया में व्यक्तिगत रुचि लेकर दोषियों को सजा दिलवाए जाने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब व मादक पदार्थ बिक्री की रोकथाम के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा जनपद बुलन्दशहर में आगामी त्यौहारो को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए निर्देशित किया गया।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!