बुलन्दशहर। शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में आज जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड की दो-दो ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन प्रस्तावित है। जिनका विवरण निम्न प्रकार है। ब्लॉक अगौता में ग्राम पंचायत शरिफपुर भैंसरौली, भंदौली, और ब्लॉक अनूपशहर में ग्राम पंचायत होशियारपुर उर्फ अंधियार, और ब्लॉक अरनिया में ग्राम पंचायत पलडा, खेडा, और ब्लॉक बी०बी० नगर में ग्राम पंचायत खैरपुर, डारौली, और ब्लॉक बुलंदशहर में ग्राम पंचायत चिरचिटा, सिखैडा, और ब्लॉक दानपुर में ग्राम पंचायत तुलसीगढी, दानपुर, और ब्लॉक डिबाई में ग्राम पंचायत सूरजपुरमखैना, भैपतपुर, और ब्लॉक गुलावठी में ग्राम पंचायत अकबरपुर झोझा, हरचना, और ब्लॉक जहांगीराबाद में ग्राम पंचायत सांखनी, जलीलपुर, और ब्लॉक खुर्जा में ग्राम पंचायत कमालपुर नायसर, रामगढी, और ब्लॉक लखावटी में ग्राम पंचायत नौवतपुर, सुरजावली, और ब्लॉक पहासू में ग्राम पंचायत फतिहाबाद, अकरबास कनैनी, और ब्लॉक शिकारपुर में ग्राम पंचायत ढलना, हजरतपुर, और ब्लॉक सिकन्द्राबाद में ग्राम पंचायत रवानी बुर्ज, आजमपुर हुसैनपुर,और ब्लॉक स्याना में ग्राम पंचायत क्रियावली, स्याना देहात,और ब्लॉक ऊॅचागांव में ग्राम पंचायत अमरपुर व ढलना है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर