खबर पल पल की

May 2, 2025 9:01 pm

खबर पल पल की

May 2, 2025 9:01 pm

बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण ने अवैध रूप से बनी आठ दुकानों को सील किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बुलन्दशहर। डॉ० अंकुर लाठर आईएएस. उपाध्यक्ष बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण, बुलन्दशहर के निर्देशन में बुलन्दशहर विकास क्षेत्रान्तर्गत बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण के सचल प्रवर्तन दल द्वारा जोन- सिकन्द्राबाद के गांव मडांवरा में महेश अधाना द्वारा लगभग तीन सौ वर्ग गज क्षेत्रफल में पूर्व निर्मित दो दुकानों को एवं ग्राम सिरोधन रोड पर श्री राहुल यादव द्वारा लगभग एक सौ अस्सी वर्ग गज क्षेत्रफल में छः दुकानों को सील किया गया।

उक्त अवैध निर्माण को बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण के सक्षम प्राधिकारी, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्तागण एवं अन्य सहायक स्टाफ द्वारा एवं डेडीकेटिड फोर्स की उपस्थिति में ध्वस्त सील किया गया। सील ध्वस्तीकरण अभियान सक्षम प्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में निरन्तर चलाया जा रहा है। प्राधिकरण के सचिव श्रीमती ज्योत्सना यादव द्वारा बताया गया कि सीलिंग व ध्वस्तीकरण अभियान अनवरत जारी रहेगा। प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने जनता से अपील की है कि वह बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई निर्माण न करें। इस संबंध में समस्त जानकारी प्राधिकरण के हेल्पलाईन नम्बर 8191978666 पर भी प्राप्त की जा सकती है।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

1
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!