–आकाशीय बिजली गिरने से दो जगह ट्रांसफार्मर हुई क्षतिग्रस्त
–खादमोहन नगर में 250 केवीए व मंडोना जाफराबाद में 100 कवीए क्या ट्रांसफार्मर हुए थे क्षतिग्रस्त
–विद्युत विभाग की टीम ने क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों को बदलवाया
बुलंदशहर। स्याना तहसील क्षेत्र में अलग-अलग गावों में आकाशीय बिजली गिरने से तीन ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने पर विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से करीब चार घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इसके बाद विभागीय कर्मचारियों की टीम ने ट्रांसफार्मर को बदलकर नए ट्रांसफार्मर रखवा दिए। इसके बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सकी। विद्युत जेई धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए थे।
विद्युत विभाग के जेई धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरी थी। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को बदलवाया है। आकाशीय बिजली गिरने से 100 केवीए व 250 केवीए के ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए थे। गांव मंडोना, खादमोहननगर व गांव चितसोना में 100 केवीए के ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए थे। विद्युत आपूर्ति बाधित होने के बाद कर्मचारियों की टीम को दिशा निर्देश दिए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि विद्युत आपूर्ति सुचारु कर दी गई है।
