स्याना। नगर के बुगरासी मार्ग स्थित एक आम के बाग में विद्युत तार के करंट की चपेट में आने से एक भैंसे की मौत हो गई, वही पीड़ित व्यक्ति ने प्रशासन से नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है। नगर के मौहल्ला चामुंड वाली गली निवासी नरेश ने बताया कि शनिवार को बुगरासी मार्ग स्थित घेर से पीड़ित का भैंसा खुलकर निकट के ही एक आम के बाग में पहुंच गया। बताया कि चार से पांच दिनों से आम के बाग में विद्युत तार टूटा हुआ पड़ा है, लेकिन सूचना के बाद भी विद्युतकर्मियों द्वारा तार को ठीक नहीं किया गया था। बताया कि विद्युत में आ रहे करंट की चपेट में आने से भैंसे की मौत हो गई। वहीं पीड़ित ने प्रशासनिक अधिकारियों से मुआवजा देने की मांग की है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर