बुलन्दशहर। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबंध समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी ने 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के बारे में प्राप्त दिशा निर्देश के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अभियान के तहत अपने नगर, गांव को स्वच्छ रखने के लिए की जाने वाली एक्टिविटी के बारे में बताया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान में जन सहभागिता भी कराई जाएगी। स्वच्छता की भागीदारी में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण अभियान, डिजिटल प्लेट फार्म के माध्यम से 03 आर मंडल (रिड्यूस, रियूज, रिसायकल) केंद्रो और पर्यटन स्थलों पर शून्य अपशिष्ट को रेखांकित करते हुए प्रसारित करना, पखवाड़े के दौरान स्वच्छता के संदेश को प्रचारित व प्रसारित करने की दृष्टि से स्वच्छता संवाद, स्वच्छता रैली, मानव श्रृंखला, स्वच्छता चौपाल विशेष वार्ड की बैठक और ग्राम सभा की बैठकर आयोजित करना, सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से जोड़कर दौड़ साइक्लाथान और मैराथन आयोजित किया जाना, वार्ड ग्राम पंचायत के अंतर्गत साफ सफाई की स्थिति का मूल्यांकन करते हुए स्वच्छ वार्ड, स्वच्छ ग्राम पंचायत प्रतियोगिता को प्रोत्साहित करना जिसमें अभिनव प्रयोग स्वयंसेवी प्रयास और सर्वोत्तम प्रथाओं का मूल्यांकन शामिल किया जा सकता है।

स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्कूल के बच्चों के द्वारा कविता, निबंध, चित्रकला और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कराई जाए तथा अन्य माध्यम से भी स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए। ग्रामों में साफ सफाई के लिए बैठक कर लोगों की सहभागिता कराई जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि नगर, गांव को स्वच्छ रखने के लिए साफ सफाई के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करे। अभियान के तहत सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाकर सफाई कराई जाए। नगर एवं गांव के मुख्य स्थलों, चौराहों, संपर्क मार्ग पर सफाई कराई जाए। महापुरुषों एवं धार्मिक स्थल पर साफ सफाई भी कराएं सभी खंड विकास अधिकारी अभियान के तहत किए जाने वाले कार्य की योजना बनाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे गंदे वाले ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर सफाई कराएं। जल जमाव की समस्या के निराकरण के लिए नाले, नालियों की भी सफाई कराएं। स्वच्छता अभियान में आम जन को प्रेरित कर श्रमदान भी कराएं। बारिश के मौसम में साफ सफाई की अधिक आवश्यकता है। इसलिए झाड़ियों को भी साफ कराया जाए। सफाई कर्मियों के उत्साह के लिए अच्छा के करने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया जाए। स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर सफाई कार्य में लगे कर्मियों एवं उनके आश्रितों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ दिया जाए। सफाई कर्मियों को साफ सफाई के लिए पीपीई किट और सुरक्षा गियर भी वितरित करे।
इस अवसर पर सीडीओ कुलदीप मीना, सीएमओ डा विनय कुमार, डीएफओ विनीता सिंह ,डीडीओ सुभाष नेमा, पीडी, डीपीआरओ सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर