बुलन्दशहर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देश के अनुक्रम में व सदस्य सचिव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुलन्दशहर के निर्देशानुसार दिनांक-14 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायाालय बुलन्दशहर, बाह्य स्थित न्यायालय खुर्जा व अनूपशहर, ग्रामीण न्यायालय स्याना, डिबाई तथा समस्त राजस्व न्यायालयों में किया जा रहा है। जिसमें आपसी सुलह समझौते के आधार पर वैवाहिक वाद, गुजारा-भत्ता वाद, सिविल वाद, उत्तराधिकार वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, लघु अपराधिक वाद स्टाम्प कमी, चकबन्दी, श्रम, एवं राजस्व वाद तथा बैंक प्री-लिटिगेशन वादों का निस्तारण किया जायेगा।
जनपद न्यायाधीश मंजीत सिंह श्योराण द्वारा सभी वादकारियों से अपील की है कि आप उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने अधिक से अधिक वादों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर करायें तथा इस अवसर का लाभ उठायें।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर