खबर पल पल की

May 1, 2025 12:23 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 12:23 am

घिनौना गांव में खेत के पास कब्रिस्तान में पेड़ पर लटका मिला नाबालिग का शव, जांच में जुटी कासगंज पुलिस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कासगंज: कासगंज जनपद के कोतवाली क्षेत्र ढोलना के गांव घिनौना में दिल दहला देने बाली घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार 3 सितंबर दिन मंगलवार को घिनौना गांव का ही निवासी सुबोध (13 वराह) पुत्र महेश चंद्र का शव उसके खेत के पास कब्रिस्तान में पेड़ पर लटका हुआ मिला है। सुबोध अपनी माता, बहन और अपने छोटे भाई के साथ गांव में रहता था। सुबोध के पिता महेश चंद्र और सुबोध का बड़ा भाई दिल्ली में काम करते हैं।

फ़ाइल फोटो मृतक सुबोध

मृतक सुबोध के घर वालों का कहना है कि वह कल दिनांक 3 सितंबर को करीब 2:30 बजे दोपहर के समय अपनी बकरी चराने के लिए गया था। देर शाम तक जब सुबोध वापस नहीं लौटा तो घर पर रह रही उसकी मां और बहन को  चिंता हुई। पहले तो मां ने आस पास उसे खोजा। जब उसका कोई पता नहीं चला तो इसकी जानकारी गांव मोहल्ला के लोगों को दी। जब गांव मोहल्ला के लोगों के साथ मिलकर उसको खोजने के लिए खेतों की तरफ गए तो लगभग साम 8:30 बजे सुबोध का शव खेत के पास कब्रिस्तान में एक पेड़ पर लटका हुआ मिला। पेड़ पर लटके हुए शव को देखकर सभी के होश उड़ गए परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और क्षेत्राधिकारी ने फॉरेंसिक टीम के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

विलाप करते परिजन

फॉरेंसिक टीम ने वहां से साक्ष्य एकत्रित कर जांच के लिए भेज दिए हैं। इस घटना में पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं क्षेत्राधिकार का कहना है कि जल्द से जल्द बारीकी से घटना की जांच कर खुलासा किया जायेगा और जो भी इस घटना से जुड़ा होगा उसके सजा दिलाई जाएगी। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

1
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!