कासगंज। माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन में दिनांक 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय, कासगंज में किया जाना है। जिला जिला न्यायाधीश सैय्यद माऊज बिन आसिम माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कासगंज के निर्देशन एवं अनुमति से आज दिनांक 03 सितंबर को श्री घनेन्द्र कुमार नोडल अधिकारी/अपर जिला जज त्वरित न्यायालय कक्ष सं.-01 की अध्यक्षता में श्री विजय कुमार-।। अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कासगंज उपस्थिति में तहसीलदारगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक तहसीलदार देवेंद्र कुमार मिश्र तहसील सदर कासगंज, संदीप चौधरी तहसीलदार सहावर जनपद कासगंज एवं जितेंद्र कुमार तहसीलदार पटियाली उपस्थिति रहे। बैठक में नोडल अधिकारी/अपर जिला जज / त्वरित न्यायालय कक्ष सं.-01 द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रशासनिक मामलों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण हेतु निर्देश निर्गत किये गये तथा प्री लिटिगेशन मामलों को निस्तारित करने हेतु सुझाव एवं चर्चा की गयी। अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कासगंज द्वारा वादकारियों से अपील की जाती है कि दिनांक 14 सितंबर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित करायें।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर