बुलंदशहर। जिले में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 02/03.09.2024 की रात्रि में थाना ककोड़ पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर दो शातिर चोरो को चोरी के एक बैटरा, एक स्टेबलाइजर व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित बैलाना अलीपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में थाना ककोड़ पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 30 अगस्त की रात्रि में थाना ककोड़ क्षेत्रान्तर्गत जंगल गांव बैलाना में स्थित सावल कृपाल रुहानी आश्रम में चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके संबंध में थाना ककोड़ पर मुअसं- 287/24 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत हैं।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर